खूंटी: जिले के तोरपा में नशेड़ी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वजह महज 700 रुपये था. जानकारी के मुताबिक, नशेड़ी बेटा अपनी वृद्ध मां से शराब पीने के लिए 700 रुपए मांग रहा था. मां ने उसे पैसे नहीं दिए, जिसके आक्रोश में बेटे ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
यह भी पढ़ें:रांची के बुंडू में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
घटना तोरपा थाना क्षेत्र के अंगराबारी गांव में शुक्रवार रात की बताई जा रही है, लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार दोपहर को मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका की पहचान वृद्धा कलावती देवी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, कलावती देवी के चार बेटों में से सबसे छोटे बेटा जितेंद्र सिंह गांव में मां के साथ रहता था, जबकि उसके तीनों बड़े भाई अपने काम के कारण परिवार के साथ बाहर रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह नशेड़ी प्रवृत्ति का युवक है. आए दिन वह शराब पीने के लिए अपनी वृद्ध मां से पैसों की मांग करता था और इसे लेकर मां के साथ अक्सर वह झगड़ा भी करता था.
शुक्रवार को भी वह अपनी मां से शराब पीने के लिए पेंशन से मिली राशि की मांग कर रहा था, लेकिन उसकी मां के पास पेंशन से मिली राशि में मात्र सात सौ रुपए बचे हुए थे. इस कारण उसकी मां ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बात पर आरोपी ने देर रात अपनी मां का गला दबाकर उसे मार डाला. पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी: तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदि था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मां से 700 रुपए की मांग की थी लेकिन उसकी मां ने उसे 700 रुपये नहीं दिए. जिसके कारण झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में गला दबाकर मां की हत्या कर दी. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.