खूंटीः जिले के मारंगहादा के एक किसान की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मारंगहादा थाना क्षेत्र के काड़े तुबिद की है. किसान चमरा मुंडा खेत में पानी पटाकर अपने घर लौट रहे थे. खेत से सड़क पर पहुंचते ही अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें- Latehar News: सेवानिवृत्त शिक्षक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका
खूंटी में किसान की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि चमरा मुंडा को छह गोली मारी गई जबकि घटनास्थल से पुलिस ने एक मिस फायर बुलेट और तीन खोखा बरामद किया है. घटना शनिवार देर शाम लगभग आठ बजे की बताई जा रही है. गोलीबारी की सूचना पर देर शाम मारंगहादा पुलिस घटनास्थल पहुंची को घायल को सदर अस्पताल भेजा गया जहां गंभीर अवस्था के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार लांदुप पंचायत क्षेत्र के काड़े तुबिद गांव निवासी चमरा मुंडा धान रोपाई के लिए खेत में पानी पटाने के लिए गया था. देर शाम पंप से पानी पटवन कर अपने घर लौट रहे थे. घर में गर्भवती पत्नी पिंकी बोबी तिडू घर में अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन घर से 300 मीटर को दूरी पर अपराधियों ने चमरा मुंडा को गोली मार दी. पत्नी कुछ समझ पाती तबतक अपराधी गोली मारकर फरार हो चुके थे. ये भी बताया जा रहा है कि सड़क से कुछ दूर झाड़ी के पास ले जाकर चमरा मुंडा की छाती, पेट और पैर में छह गोलियां मारी गईं.
मारंगहादा पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पत्नी पिंकी बोबी तिडू के द्वारा बताया गया कि पति चमरा मुंडा खाना खाने खेत से घर लौट रहा था. पिंकी बोबी तिडू ने पुलिस को बताया कि उसके घर से कुछ दूरी पर पहले से पांच छह लोग खड़े थे लेकिन वो समझ नहीं पाई कि वो लोग कौन हैं. लेकिन अचानक गोली की आवाज सुनकर जब वो पहुंची तो देखा कि उसके पति जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.