झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: नशेड़ी बेटे ने ली मां की जान, पुत्र गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

खूंटी में हत्या हुई है. मुरहू थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी बेटे ने मां मार डाला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Khunti addict son killed mother
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 2:19 PM IST

खूंटीः जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या करके फरार हो गया. मुरहू थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के माहिल स्थित साकेटोली गांव का ये मामला है. ये घटना रविवार की है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Deoghar: जमीन विवाद में युवक की हत्या, शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती बच जाती मेरे भाई की जान- परिजन

बेटा शंकर पुंडा ने अपनी मां कृप्पा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कृप्पा देवी और उसका बेटा शंकर पुंडा दोनों ही नशे का आदी थे. शनिवार शाम से लापता बेटा शंकर पुंडा को ढूंढने के लिए उसकी मां रविवार सुबह निकली थी. गांव से कुछ दूर साकेटोली सरना स्थल के पास बेटा पेड़ के नीचे लेटा हुआ था.

मां ने जब उसे उठाया और घर जाने के लिए ले जाने लगी इसी दौरान बेटा और मां के बीच झड़प हो गयी. इसी गुस्से में आकर बेटे शंकर पुंडा ने अपनी मां का गला दबाने लगा. उसने गला इतना जोर पकड़ा था कि मां की सांस उखड़ गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मां के मरने के बाद काफी देर तक वहीं पर बैठा रहा, उसके बाद वहां से फरार हो गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और थाने लेकर चली गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बेटा को अचानक दौरा पड़ता था और अचानक गुस्सा हो जाता था. जिसके कारण उसकी मां हमेशा उसे बाहर से ढूंढकर घर ले जाती थी.

इस घटना को लेकर मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू ने घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला कृप्पा देवी का बेटा ही गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार करते हुए पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह उसकी मां उसे ढूंढते हुए सरना स्थल पर पहुंची थी और उसे वहां से घर ले जाने की जिद्द करने लगी. लेकिन अचानक उसे क्या हो गया और उसने मां की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details