झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में खनिजों के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, तीन दिनों में बालू लदे सात हाइवा और पत्थर लदा एक डंपर जब्त

खूंटी में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पिछले तीन दिनों में हुई छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम ने बालू लदे कुल सात हाइवा और पत्थर लदा डंपर जब्त किया है. हाइवा मालिकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. Illegal mining of minerals in Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-November-2023/jh-khu-04-miningaction-avb-jh10032_03112023160824_0311f_1699007904_412.jpg
Illegal Mining Of Minerals In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 5:23 PM IST

खूंटीःजिला प्रशासन एवं खनन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद अब भी अवैध बालू का खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसमें सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को छापेमारी कर प्रशासन ने बालू लदे कुल सात हाइवा और पत्थर लदा एक डंपर जब्त किया है. जिसमें बुधवार को दो हाइवा, गुरुवार को तीन हाइवा और शुक्रवार को दो हाइवा और एक डंपर जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-खूंटी में बालू के अवैध परिवहन पर कार्रवाईः तीन ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

जिला खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने कर्रा थाना क्षेत्र से दो बालू लदे हाइवा को जब्त किया है, जबकि खूंटी थाना क्षेत्र से एक पत्थर लदा डंपर सीज किया गया है. खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने गाड़ी, गाड़ी मालिक और चालक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

तोरपा, कर्रा और खूंटी में की गई छापेमारीःइस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जिले के तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र की नदियों से अवैध बालू का खनन कर उसका परिवहन करने की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए कर्रा थाना क्षेत्र से वाहन नंबर JH01DB-2606 और वाहन नंबर OD09P-3569 को जब्त किया गया. इन दोनों हाइवा में 700-700 सीएफटी अवैध बालू लोड था. साथ ही खूंटी थाना क्षेत्र के कालामाटी के समीप अवैध पत्थर का परिहवन करते एक डंपर नंबर JH01X 5805 को जब्त किया गया है. डंपर पर 350 सीएफटी पत्थर लोड था और जब्त तीनों गाड़ियां रांची जा रही थी.

हाइवा मालिकों के खिलाफ जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि तीनों हाइवा के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4,21 झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली के नियम 54, झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) 2017 के नियम 7, 9 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details