खूंटी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया था. महाशिवरात्रि और होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के लिए बैठक बुलाई गई. सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि अवैध अफीम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए.
ये भी पढ़ें- 'आदिवासी हिंदू हैं' इस बयान से आक्रोशित हुआ आदिवासी समाज, राज्यसभा सांसद समीर उरांव और बाबूलाल मरांडी का फूंका पुतला
सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश
खूंटी एसपी ने बताया कि हाल में नक्सल प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र से सटे रांची, सरायकेला और चाईबासा में जो नक्सली गतिविधियां घटित होती रही हैं, उसके मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एसओपी का पालन करते हुए दो साल से ज्यादा पुराने मामलों का अनुसंधान जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. जिले के एसपी ने बताया कि अवैध अफीम के खिलाफ अब तक जिले के कई थानों में साढ़े आठ सौ एकड़ में लगाये गए अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अवैध अफीम की खेती और तस्करी मामले में अब तक कई थानों में 13 कांड दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मीडिया के माध्यम से एसपी ने अपील की है कि अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसमें आम जनता का सहयोग जरूरी है.