झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी में विवाहिता की संदेहास्पद स्तिथि में मौत, मायका पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder In Khunti

खूंटी में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मामले में मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में खूंटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-July-2023/jh-khu-04-deadbody-avb-jh10032_23072023200057_2307f_1690122657_622.jpg
Married Woman Died Under Suspicious Circumstances

By

Published : Jul 23, 2023, 9:26 PM IST

खूंटी: जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के डहुगुटू में संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान 19 वर्षीय सांवरी देवी के रूप में की गई है. वहीं मामले में मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या करने करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष घटना को आत्महत्या बता रहा है. वहीं जानकारी मिलते ही खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Khunti: अपराधियों ने भेद दिया चमरा मुंडा का सीना, किसान की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने पति को लिया हिरासत मेंःमामले में पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष के लोगों के बयान पर खूंटी थाना में कांड संख्या 100/23 के तहत पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति नमित नायक को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

तीन वर्ष पूर्व सांवरी ने किया था प्रेम विवाहः जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व सांवरी देवी और नमित नायक ने प्रेम विवाह किया था. सांवरी अपने पति के साथ एक किराए के मकान में रहती थी. रविवार की सुबह पति ने सांवरी देवी का शव कमरे में फंदे में लटका देखा. इसके बाद मामले की जानकारी खूंटी थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन खूंटी पहुंचे और अपनी बेटी का हत्या करने का आरोप लगाया.

घटना से एक दिन पहले पति ने की थी सांवरी की पिटाईःमृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सांवरी ने शनिवार शाम को अपनी बड़ी बहन को फोन कर पति द्वारा पिटाई करने की बात कही थी. सांवरी ने अपनी बड़ी बहन को बताया था कि पति मायके से पैसे मांगने की बात कह रहा है. परिजनों का कहना है कि जिस दिन सांवरी ने बड़ी बहन से बात की थी ठीक उसके अगले दिन बेटी का शव बरामद हुआ है.

मृतका के भाई के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआरः मामले में डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि मृतका के भाई ने पति नमित नायक पर पैसे की मांग को लेकर पिटाई करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही कारणों का खुलासा हो सकता है.

छात्र की मौत मामले में अब तक नहीं मिला कोई सुरागः गौरतलब हो कि 16 जुलाई को खूंटी में नवनिर्मित मकान से इंटर के छात्र का शव बरामद किया गया था. 18 वर्षीय सुमित कुमार शनिवार सुबह कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन छात्र का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. हालांकि पुलिस को अब तक मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details