खूंटी:एचईसी कर्मी रंजीत नगडुवार हत्याकांड का खुलासा खूंटी पुलिस ने कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल भी गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Crime News Khunti: अपराधियों ने भेद दिया चमरा मुंडा का सीना, किसान की गोली मारकर हत्या
तीन जून को एचईसी कर्मी की हुई थी हत्याःघटना तीन जून 2023 की सुबह हुई थी. जानकारी के अनुसार जब रंजीत एचईसी जाने के लिए अपने घर से निकले थे तो रास्ते में जंगल के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने में पीएलएफआई नक्सली बारना बाखला और रमेश खोया की भी भूमिका थी, लेकिन बारना बाखला की 10 दिन पूर्व किसी ने हत्या कर दी थी. बारना बाखला का शव रांची जिले के धुर्वा थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्तिथ नाले से कंबल में लिपटा शव बरामद किया गया था.
हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तारःएचईसी कर्मी हत्याकांड के बारे में मंगलवार को खूंटी पुलिस औपचारिक रूप से प्रेस कॉन्फेंस करेगी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी खूंटी छोड़ कर फरार हो गया था और रांची में वेष बदलकर मजदूरी कर रहा था. कुछ दिन पूर्व कर्रा स्तिथ अपने घर लौटा था और राउरकेला भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
रुपए के लेन-देन में हुई थी एचईसी कर्मी की हत्याः पुलिस सूत्रों ने बताया कि एचईसी कर्मी की हत्या जमीन से मिले रुपए के लेन-देन के कारण हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि एचईसी कर्मी से जब रमेश ने रुपए की मांग की थी तो एचइसी कर्मी रंजीत ने उसकी हत्या कराने की धमकी दी थी और इसी का बदला लेने के लिए रमेश खोया ने पीएलएफआई नक्सली बारना बाखला से मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. फिलहाल रमेश खोया पुलिस कस्टडी में है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.