झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti Crime News: धान कारोबारी से लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे ढाई लाख रुपये

खूंटी में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला अड़की थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार के बल पर बदमाशों ने धान कारोबारी से ढाई लाख रुपये लूट लिए.

Khunthi Crime
जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा

By

Published : Aug 5, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 11:22 AM IST

जानकारी देते व्यापारी बादल साहू

खूंटी: जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. लगातार बिना किसी भय के लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अड़की थाना क्षेत्र का है. जहां तीन बदमाश हथियार के बल पर शहर के एक धान व्यपारी से ढाई लाख रुपये के लगभग लूट लिए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Naxalites In Khunti: पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर तोड़फोड़ करने वाले पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू फरार

पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी:खूंटी में लूट की ये पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. इस बार अपराधी जिले के अड़की को टारगेट किया. अड़की स्थित डोरोया बाजार के समीप कडुरीडीह पुल के समीप घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया. पुराना नगर निवासी बादल साहू ने बताया कि बदामाशों ने ढाइ लाख रुपये उससे लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तमाड़ की तरफ की भाग निकले.

बदमाशों ने ग्रामीण पर चलाई गोली:ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश हथियारों से लैस थे. कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक से फरार हो रहे थे. इसी क्रम में उनकी नजर वहां उपस्थित ग्रामीणों पर पड़ी. कहा कि ग्रामीणों को देखते हुए बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. जिससे गांव के ही कमलेश प्रमाणिक घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. भागने के क्रम में अपराधियों ने अपने बाइक बीज रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अब बाइक की निशानदेही पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

जिला कप्तान ने की घटना की पुष्टि:जिले के एसपी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अड़की पुलिस और डीएसपी सहित कई पुलिस टीम मौके वारदात पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद अपराधी जंगल की तरफ भागे है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details