झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, हत्या में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, एक नाबालिग को पुलिस ने किया निरुद्ध - रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार

खूंटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा है. वहीं हत्या में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. पुलिस की पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह का पता चल गया है. Khunti police revealed murder case.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-October-2023/jh-khu-03-arrest-avb-jh10032_13102023210227_1310f_1697211147_594.jpg
Khunti Police Revealed Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 10:18 PM IST

खूंटीःजिले के रनिया थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. हत्याकांड को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रनिया के तुरीगड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन चर्च के सटे कुएं के समीप अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा निवासी 48 वर्षीय आनंद पतरस तोपनो के रूप में की गई थी.

ये भी पढ़ें-Crime in Khunti: खूंटी में अपराधियों ने की बुजुर्ग किसान की हत्या, दो दिन में दूसरी वारदात

पुलिस ने हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासाःशव बरामद कर पुलिस जांच में जुट गई थी. जिसमें शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली. रनिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रनिया थाना क्षेत्र के तुरिगड़ा बड़का टोली निवासी अभिषेक केरकेट्टा, तोरपा थाना क्षेत्र के बोतलों गांव निवासी पोलीकार्प भेंगरा उर्फ पोली और बोतलों गांव के ही सुनील भेंगरा शामिल है. वहीं घटना में शामिल एक नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

डीएसपी ने दी जानकारीःइस मामले में तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2023 के दिन तुरीगड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन चर्च के बगल में एक कुएं के पास आनंद पतरस तोपनो का शव बरामद किया गया था. दूसरे दिन एसपी अमन कुमार के निर्देशानुसार रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने जांच कर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी, रस्सी, मोटरसाइकिल बरामद किया है. साथ ही खून से सने कपड़े को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की टीम में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा, सुनील कुमार मेहता, मिथलेश जमादार, डोमन टुडू आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details