खूंटीःसायको के कूड़ापूर्ति स्थित टूटोला गांव निवासी वृद्ध मंगरा मुंडा हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक झाड़ फूंक का काम करता था. उसकी हत्या कूड़ापूर्ति गांव के ही डोरो मुंडा ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी थी. 30 वर्षीय आरोपी डोरो मुंडा को पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में हत्याः अंधविश्वास में बुजुर्ग की पीट पीटकर ली जान!
डीएसपी ने की पुष्टिः मामले में डीएसपी अमित कुमार ने एक प्रेस नोट जारी कर हत्याकांड का खुलासा किया है. जिसमें डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद मामला अंधविश्वास में हत्या का लग रहा था. हत्याकांड का खुलासा के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि गहन अनुसंधान में पाया कि गांव का एक व्यक्ति हत्या के दूसरे दिन से ही गायब है. पुलिस ने तकनीकी और मुखबिरों के सहयोग से आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
अवैध संबंध में हुई थी बुजुर्ग की हत्याः आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ वृद्ध मंगरा मुंडा का अवैध संबंध था. अवैध संबंध को लेकर पूर्व में मंगरा और पत्नी को समझाया था, लेकिन मंगरा और उसकी पत्नी नहीं माने. इस अवैध संबंध को लेकर वो काफी परेशान रहता था. इस दौरान उसने 16 नवंबर की रात मंगरा मुंडा की हत्या करने की योजना बनाई और उसके घर चला गया. घर में कोई नहीं रहने के कारण उसने वृद्ध को घर से बाहर निकाला और वृद्ध के घर से निकलते ही उसे लाठी-डंडे में पीटने लगा. इस दौरान वृद्ध जान बचाकर खेत की ओर भागने लगा. वृद्ध जब भागने के क्रम में खेत में गिर गया तो पीछा कर खेत में पहुंच गया और फिर वृद्ध की पिटाई शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही मंगरा की मौत हो गई. जब वृद्ध मंगरा मर गया तो आरोपी वहां से भाग गया.
खेत में मिला था बुजुर्ग का शवः गौरतलब है कि मृतक मंगरा मुंडा अपने नतिनी के साथ घर में रहता था, लेकिन दीपावली मनाने के लिए मंगरा की नतिनी अपने घर तमाड़ गई थी. 17 नवंबर को जब लौटी तो घर में कोई नहीं था. काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव खेत से मिला था. मृतक की नतिनी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. छापेमारी टीम में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, बिट्टू रजक और सशत्र बल शामिल थे.