झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti Crime News: खूंटी और अड़की पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - खूंटी पुलिस

दो अलग-अलग घटनाओं में खूंटी और अड़की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी से गिरफ्तार दो में एक अपराधी बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है.

Khunti Crime News
दो अलग-अलग घटनाओं में खूंटी और अड़की पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2023, 12:11 PM IST

खूंटी: जिले के खूंटी थाना की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. खूंटी पुलिस ने तोरपा रोड से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी हथियार लेकर तोरपा रोड में किसी घटना को अंजाम देने निकले थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू फिर से चकमा देकर फरार

बिहार के औरंगाबाद निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह और खूंटी निवासी अभिजीत नाग उर्फ गुड्डु को एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी पीपल चौक इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने निकले थे.

अड़की पुलिस को भी लगी सफलता हाथ:इधर अड़की पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सरायकेला जिले के कपाली निवासी सरफराज एवं मोहम्मद सरफराज को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर इस कांड में चोरी किए हुए टावर के बैटरी को और कांड में उपयोग किए गए वाहन को बरामद किया गया.

खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने क्या बताया:डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी और अड़की थाना क्षेत्र से हुए चारों अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. इधर पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही थी. उसी का परिणाम है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जारी है, जल्द ही अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है. बता दें कि खूंटी में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लेकिन इसको लेकर पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details