झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Khunti: बांझ कहने पर विरोध करने पर गोतिया के भाई ने दंपती को लाठी से पीटा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

बांझ कहने का विरोध करना दंपती को भारी पड़ गया. गोतिया के भाई ने दंपती की लाठी से जमकर पिटाई कर दी. जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-July-2023/jh-khu-03-murder-avb-jh10032_17072023211029_1707f_1689608429_468.jpg
Gotiya Brother Beat Couple With Sticks

By

Published : Jul 17, 2023, 11:05 PM IST

खूंटी: बांझ कहने पर दंपती को विरोध करना महंगा पड़ गया. नशेड़ी भाई ने अपने भाई और भाभी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के कारण पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज रिम्स में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार महिला की भी स्थिति काफी गंभीर है. वह आईसीयू में भर्ती है.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी में नवनिर्मित मकान से इंटर के छात्र का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

कर्रा थाना क्षेत्र के टीमड़ा गांव में हुई घटनाःघटना खूंटी के कर्रा थाना से महज दो किलोमीटर दूर टीमड़ा गांव की है. जहां एक दंपती को गोतिया का बड़ा भाई सनिका जागरण प्रधान और उसकी पत्नी करमी देवी को बांझ कहकर चिढ़ा रहा था. जिसका विरोध जागरण ने किया. विरोध करने पर सनिका दंपती को लाठी-डंडे से पीटने लगा. सनिका ने नशे की हालत में पति और पत्नी को इतना पीटा की जागरण प्रधान की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी बेहोश हो गई. आरोपी दोनों को मरा समझ वहां से फरार हो गया. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

दंपती को बांझ कह कर चिढ़ा रहा था गोतिया का भाईः ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जागरण प्रधान का गोतिया सनिका प्रधान शराब के नशे में जागरण प्रधान के घर पहुंचा था और गाली गलौज करते हुए दंपती को लगातार बांझ कहकर पुकारने लगा. बांझ कहने पर जागरण प्रधान और उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद आरोपी सनिका ने घर में रखे डंडे से पति और पत्नी को सिर पर अनेकों बार वार किया. जिससे जागरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पत्नी बेसुध होकर गिर गई. जानकारी के अनुसार जागरण प्रधान और करमी देवी की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शादी के बाद से दंपती को कोई औलाद नहीं होने के कारण गोतिया के लोग जागरण की पत्नी को बांझ कहकर पुकारते थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को पहुंचाया अस्पतालः वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना कर्रा पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक जागरण प्रधान की मौत हो चुकी थी और उसकी पत्नी जमीन पर बेसुध पड़ी थी. पुलिस ने तत्काल मृतक की पत्नी करमी देवी को कर्रा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. जहां फिलहाल महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. उधर कर्रा पुलिस ने मृतक जागरण प्रधान के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर सोमवार शाम परिजनों को सौंप दिया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोतिया के भाई द्वारा जागरण और उसकी पत्नी को बांझ कहकर चिढ़ाने और इसका विरोध करने पर दंपती की हत्या करने की बात सामने आयी है. आरोपी ने नशे की हालत में दंपती की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details