झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी के स्कूलों में चोरी करने वाले चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने पीएलएफआई के दो माओवादियों को दबोचा - कर्रा थाना

खूंटी पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. साथ ही पीएलएफआई के दो माओवादी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-August-2023/jh-khu-01-arrest-avb-jh10032_16082023141936_1608f_1692175776_174.jpg
Four Members Of Thief Gang Arrested In Khunti

By

Published : Aug 16, 2023, 4:39 PM IST

खूंटी:विगत दिनों तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूलों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. चोरी की वारदातों को रोकना तोरपा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी. इसको लेकर एसपी अमन कुमार ने एक टीम गठित कर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया और चोरी के चार आरपोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में दो रांची के लापुंग निवासी और दो आरोपी तोरपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों में प्रवीण भेंगरा, ऋतिक बारला, गोविन्दा सिंह और ऐरिक भेंगरा शामिल है.

ये भी पढ़ें-Khunti Crime News: पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

आरोपियों के पास से ये सामान हुए बरामदः पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कई सामान बरामद की है. जिसमें 18 टैब, पांच मोबाइल फोन, 13 हेडफोन, 13 चार्जर, एक होम थियेटर, एक सलाईड रिंच, एक ताला तोड़ने वाला सामान, दो कैची, दो वाईफाई राउटर, 1 वैब केमरा, एक मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, नगद 10780 रुपए, स्क्रूव और पेचकस बरामद किया गया है.


चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की थी टीमःइस संबंध में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एसपी अमन कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने खूंटी और रांची जिले के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर विभिन्न स्थानों से चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामानों को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि तोरपा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार की रात चोरी की वारदात हुई थी.

पुलिस टीम में ये थे शामिलःछापेमारी टीम में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, एसआई निशांत केरकेट्टा, संदीप कुमार, मिथलेश, जमादार समेत रनिया, तोरपा और तपकरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

पीएलएफआई के दो माओवादी गिरफ्तारः इधर, दूसरी तरफ खूंटी एसपी अमन कुमार ने नक्सलियों की सूचना पर कर्रा थाना क्षेत्र से छापेमारी की और पीएलएफआई के दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. माओवादियों से पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन गोली, एक मोटरसाइकिल, पीएलएफआई का पर्चा आदि बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details