खूंटीः जिले में नशे में धुत डॉक्टर के द्वारा मरीज के परिजन के साथ दुर्व्यहार और मारपीट करने की खबर है. ये घटना गुरुवार देर रात मुरहू सीएचसी की बताई जा रही है, जहां रात्रि ड्यूटी पर डॉक्टर हेलेन बारला थे. उन पर नशे में धुत होकर परिजन से बदतमीजी और मारपीट करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें- नशे में धुत सदर अस्पताल का डॉक्टर ताबड़तोड़ देता रहा गालियां, मजबूर लोग इलाज के लिए लगाते रहे गुहार, देखें वीडियो
मुरहू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात संजय साहू अपनी पत्नी को लेकर गए थे. रात अधिक होने के कारण डॉक्टर समेत अस्पताल के स्टाफ सोये हुए थे. परिजनों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया तो सभी नर्स उठीं और महिला को कराहते देख वो डॉक्टर को उठाने गईं. काफी देर बाद डॉक्टर अपने रूम से निकलते ही गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि मैं नशे में हूं यहां से चले जाओ. परिजनों ने जब इलाज करने को कहा तो डॉक्टर परिजनों से भिड़ गये और दोनों में जमकर हाथापाई हुई.
परिजन संजय साहू और डॉक्टर के बीच 15 मिनट तक बहस होती रही. मामले की जानकारी मिलने पर मुरहू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा कर दिया. जिसके बाद परिजन मरीज को लेकर घर वापस लौट गए. इस मामले को लेकर खूंटी सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली है लेकिन अब तक किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित ने रखा अपना पक्षः पीड़ित संजय साहू ने बताया कि वो डॉक्टर का व्यवहार देखकर देर रात घर लौट गए और दर्द से कराह रही पत्नी को घर में मौजूद दर्द की दवा दे दी. शुक्रवार को वो अपनी पत्नी को रांची स्थित अस्पताल ले जाएंगे. संजय साहू ने बताया कि उनकी पत्नी नूतन कुमारी का जुलाई के महीने में रांची के अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद सबकुछ ठीक था पर गुरुवार देर रात पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लेकर गए थे.
दुर्व्यवहार पर सदर अस्पताल के चिकित्सक पर गिर चुकी है गाजः इससे पहले इसी साल जुलाई माह में जिला सदर अस्पताल में डॉक्टर बिपिन खलखो ने मरीज के परिजनों से बदतमीजी की थी और गाली गलौज करते हुए जूते से मारने की धमकी दी थी. मामला सामने आने पर जांच के 15 दिनों के भीतर डॉक्टर पर विभागीय कार्रवाई की गयी थी.