खूंटी: जिले में इंटर के छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्र का शव डीएवी स्कूल के समीप पतरा मैदान स्तिथ एक घर से बरामद किया गया है. शव की पहचान बिरहु निवासी 18 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में खूंटी थाना एफआईआर दर्ज करायी गई है.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Khunti: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो छात्र की मौत
घर में कॉलेज जाने की बात कह कर निकला था छात्रःजानकारी के अनुसार सुमित शनिवार की सुबह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दी थी. साथ ही सभी संभावित स्थानों में खोजबीन की. इसी बीच जब परिजन डीएवी स्कूल के समीप पतरा मैदान स्तिथ अपने रिश्तेदार के नवनिर्मित घर में पहुंचे तो वहां सुमित का शव जमीन पर पड़ा देखा. परिजनों ने फौरन मामले की जानकारी खूंटी थाना को दी. जानकारी मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस शनिवार देर रात घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटीःइस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि घटना संदेहास्पद है. हत्या हुई है या छात्र ने आत्महत्या की है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. हालांकि मामले की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
घर का इकलौता चिराग था सुमितःइधर इकलौते बेटे की मौत से मां-बाप सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छात्र के पिता चरण महतो ने बताया कि घर से कॉलेज जाने की बात कहकर सुमित निकला था. दोपहर में उसने अपनी मां से बातचीत की थी और कहा कि जल्द ही घर लौट जाएंगे. देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजन छात्र के मोबाइल पर फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद उसे ढूंढने निकल पड़े. थक-हार कर परिजन घर लौटे तो उसे अचानक अपने बहनोई जितेंद्र महतो का नवनिर्मित घर की चाबी के गुच्छे में चाबी नहीं दिखने के बाद परिजनों ने उनके नवनिर्मित घर जाकर देखा तो घर का दरवाजा खुला था और सुमित का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.