खूंटी: जिले की मुरहू पुलिस ने मंगलवार को जंगल के बीच दफन दो युवकों का शव बरामद किया है. शवों की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के कुलडा गांव निवासी 22 वर्षीय सिबियन हपदगड़ा और मुरहू की रुमुदकेल पंचायत के करंका गांव निवासी 26 वर्षीय पंडा बोदरा के रूप में की गई है.
लगभग एक माह से लापता से दोनों युवकः29 अक्टूबर से दोनों युवक लापता थे. परिजनों के अनुसार मुरहू थाना क्षेत्र के कोआ गांव में सिबियन हपदगड़ा का ससुराल था. सिबियन अपने मित्र पंडा बोदरा के साथ ससुराल गया था और वहीं से लापता हो गया था.बताते चलें कि इन दोनों शवों के मिलने के बाद जिले में नक्सली घटना की अफवाह फैल गई. बाद में मामला आपसी रंजिश का निकला. हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में करायी थी दर्जः मृतक पंडा बोदरा के पिता रुमुदकेल पंचायत के ग्राम प्रधान हैं. उन्होंने मुरहू पुलिस को पुत्र के लापता होने की जानकारी दी थी. वहीं सिबियन हपदगड़ा के परिजन ने भी बंदगांव पुलिस को सिबियन के गुमशुदगी की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस लापता युवकों को तलाश नहीं पाई थी.
परिजनों और ग्रामीणों ने खुद ढूंढ निकाला शवःकई दिनों के बाद मृतक के परिजन सहित 10 से 12 गांव के ग्रामीण लापता युवकों को खुद ढूंढने में जुट गए थे. सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण गांव-गांव और जंगल-जंगल दोनों लापता युवकों को ढूंढ रहे थे. इसी दौरान सोमवार शाम को घने जंगल के खाई के नीचे दफन दोनों शवों को ढूंढ कर बाहर निकाला गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसःजानकारी मिलने के बाद मंगलवार को मुरहू और अड़की पुलिस दल-बल के साथ पसराबेड़ा के जंगल के बुरु पहाड़ पहुंची. जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया. इधर एक साथ दो-दो शव बरामद होने के बात गांव में आग की तरह फैल गई. पहले से 10 गांव के ग्रामीण मौजूद थे, लेकिन शव मिलने के बाद अन्य कई गांव से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. आदिवासी बहुल पसरा बेड़ा गांव के ग्रामीण मुंडारी भाषा में घटना की जानकारी दी.