झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी में संदेहास्पद परिस्थितियों में दंपती का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच - पत्नी की बेरहमी से कुदाल से काट कर हत्या

खूंटी के मुरहू प्रखंड में संदेहास्पद परिस्थितियों में दंपती का शव बरामद किया गया है. एक साथ दो-दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-July-2023/jh-khu-01-murder-avb-jh10032_03072023210244_0307f_1688398364_605.jpg
Couple Dead Body Recovered In Khunti

By

Published : Jul 3, 2023, 10:14 PM IST

खूंटी: जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की केवड़ा पंचायत के रोआवली पीढ़ी टोली गांव में सड़क किनारे संदेहास्पद परिस्थियों में वृद्ध दंपती का शव बरामद किया है. शव की पहचान 55 वर्षीय मंगा हस्सा पूर्ति और 50 वर्षीय बिगन हपदगड़ा के रूप में की गई है. मंगा हस्सा पूर्ति का शव कटहल के पेड़ से लटका था और उसकी पत्नी बिगन हपदगड़ा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें-Khunti Crime News: एचईसी कर्मचारी का मर्डर, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

ग्रामीणों ने शव को देख कर पुलिस को दी थी सूचनाःकेवड़ा पंचायत के रोआवली पीढ़ी टोली गांव के ग्रामीणों ने दोनों शवों को देखकर मुरहू पुलिस को फौरन मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मुरहू पुलिस ने तत्काल केवड़ा पिकेट को जानकारी दी. मौके पर पहुंची केवड़ा पिकेट की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर पेड़ से लटके शव को उतरवाया. इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है. साथ ही मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.

पत्नी के साथ ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था शख्सःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंपती नशे के आदि थे और रोजाना किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ते थे. रविवार को मंगा हस्सा पूर्ति अपनी पत्नी बिगन हपदगड़ा के साथ घरवालों को यह कह कर निकला था कि वह पत्नी के साथ ससुराल जा रहा है, लेकिन वो ससुराल नहीं पहुंचा. दोनों का शव ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह देखा.

हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांचःइधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगा हस्सा पूर्ति ने ही अपने पत्नी की बेरहमी से कुदाल से काट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि जिस पेड़ से मंगा के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है उस पेड़ पर खून के छींटे पड़े हैं. मुरहू पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मुरहू पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द हो हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा. प्रारंभिक जांच में पति द्वारा मर्डर और खुद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details