झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी के कर्रा में दंपती की पिटाई का मामला, पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - दंपती की पिटाई

खूंटी के कर्रा में बांझ कहने का विरोध करने पर पिछले दिनों दंपती की लाठी-डंडे से पिटाई की गई थी. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज रिम्स में चल रहा था. इलाजरत महिला का खून की जरूरत थी. परिजन खून का इंतजाम नहीं कर सके और घायल महिला को रिम्स से डिस्चार्ज करा कर घर ले गए. जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-July-2023/jh-khu-03-murdercase-avb-jh10032_18072023181753_1807f_1689684473_809.jpg
Case Of Beating Couple In Khunti

By

Published : Jul 19, 2023, 2:01 PM IST

मृतक के परिजन का बयान

खूंटी:कर्रा के एक दंपती को बांझ कहने पर विरोध करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. गोतिया के भाई सनिका ने गुरुवार रात अपने भाई और भाभी की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. पिटाई के कारण रविवार को जागरण प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी करमी देवी की मौत सोमवार रात को हो गई. दरअसल, घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स से परिवार का सदस्य महिला को डिस्चार्ज करा कर वापस कर्रा लेकर आ गए. बताया जाता है कि सोमवार रात ही महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Murder In Khunti: बांझ कहने पर विरोध करने पर गोतिया के भाई ने दंपती को लाठी से पीटा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

इलाजरत महिला को खून की थी जरूरत, परिजनों के पास नहीं थे पैसेःजानकारी अनुसार घटना के बाद महिला का रिम्स में इलाज चल रहा था. इलाजरत महिला को खून की जरूरत थी. इसके लिए रिम्स में प्रयास किया गया. जहां परिजनों से खून के लिए रुपए की मांग की गई. परिजनों के पास खून खरीदने के लिए रुपए नहीं थे. इस कारण परिजन इलाजरत महिला को कर्रा के टीमड़ा लेकर आ गए. जहां सोमवार को महिला की मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने कर्रा पुलिस को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने डबल मर्डर केस के आरोपी को किया गिरफ्तारःवहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सनिका को गांव स्तिथ जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जागरण प्रधान और उसकी पत्नी करमी देवी से लगातार झगड़ा होता रहता था. आरोपी ने यह भी बताया कि मृत दंपती को बांझ भी कहता था. जिसका विरोध दंपती करते थे, लेकिन रविवार रात बात ज्यादा बिगड़ गई. जिसके कारण उसने गुस्से में आकर घर में रखे डंडे से दोनों पर प्रहार कर दिया. जान से मारने की नीयत से ही दोनों की जमकर पिटाई की गई. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि दंपती जब जमीन पर गिर गए तो वो वहां से भाग गया.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, कई ग्रामीणों के घर में नहीं जला चूल्हाः वहीं टीमड़ा गांव में दंपती की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव के अधिकतर घरों में चूल्हा तक नहीं जला. गांव ते छोटे-छोटे बच्चे भूख के मारे रोते दिखाई दिए. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने भूखे बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई. जबकि थाना प्रभारी को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने स्तर से भी जिनके घरों में चूल्हा नहीं जला था उनके लिए खाना भिजवाया.

मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी को भेजा गया जेलःइस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने वाले आरोपी को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस की पूछताछ में उसने अन्य कई जानकारी दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की जांच कराने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details