खूंटीः जिलापुलिस कोनक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के एक हार्डकोर सदस्य सुखराम पूर्ति उर्फ चूजा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार माओवादी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और संगठन का बैनर बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-मदद की दरकारः मेटोकॉर्डियल सेटोपैथी बीमारी से जूझ रही है 5 वर्षीय दिव्या
नक्सली बना रहा था कांड को अंजाम देने की रणनीति
पुलिस कप्तान को मिली सूचना पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी चूजा उबरू के एदेलडीह जंगल में अपने साथियों के साथ किसी कांड को अंजाम देने की रणनीति बना रहा था. टीम को देखते ही नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचा. बाकी नक्सली सदस्य घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार नक्सली सुखराम पूर्ति उर्फ चोय उर्फ चूजा ने बताया कि वह अमित मुंडा समेत कई इनामी नक्सलियों के साथ रह चुका है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मुरहू और सायको थाना में कई मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के मामलों में पुलिस को कई वर्षों से इसकी तलाश थी.