झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सात करोड़ की सड़क पांच महीने भी नहीं टिकी, शिकायत के बाद कार्रवाई की तैयारी में विभाग

Corruption in road construction in Khunti. खूंटी में मुरहू प्रखंड जीवनटोला से कुलीपीड़ी, डमराय होते हुए सरवदा जीवनटोला को जोड़ने वाली सड़क में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. लोगों का आरोप है कि घटिया तरीके से सड़क निर्माण किया गया जिसके कारण आज सड़क बनने के कुछ ही महीनों बाद टूटने लगा है.

Corruption in road construction in Khunti
Corruption in road construction in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:22 AM IST

सड़क का याजया लेते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी: गांव के विकास के लिए सड़क महत्वपूर्ण कड़ी है. सड़क ही वो माध्यम है जिससे ग्रामीण शहरों से जुड़ते हैं और गांव का विकास तेजी से होता है, लेकिन खूंटी में एक ऐसी सड़क है जिसके बनने से गांव का विकास हो न हो ठेकेदार और इंजीनियर का विकास खूब हुआ है. आरोप है कि इस सड़क को बनाने में खूब भ्रष्टाचार किया गया है. इसलिए सड़क कुछ ही महीनों में टूटने लगी है.

खूंटी विधनसभा क्षेत्र के मुरहू प्रखंड के इंदीपीड़ी पंचायत में जीवनटोला से कुलीपीड़ी, डमराय होते हुए सरवदा जीवनटोला को जोड़ने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. निर्माण के महज पांच महीने में ही सड़क बर्बाद हो गई है. सरवदा-जीवनटोला 7.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरईओ विभाग द्वारा 5 करोड़ 64 लाख आठ हजार दो सौ अस्सी रुपए की लागत से इसी वर्ष जून महीने में कराया गया था. लेकिन निर्माण के पांच माह के भीतर ही सड़क पूरी तरह खराब हो गयी. सड़क निर्माण के समय बिछाए गए चिप्स कई जगहों से उखड़ने लगे हैं. जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी होने लगी है.

मुरहु से जीवनटोला जाने वाली सड़क में कई स्थानों में सड़क में गड्ढे भी हो गए हैं. सड़क के उखड़ने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं सड़क में चिप्स जमा होने से वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कराया गया. सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई जिसके फलस्वरूप सड़क महज कुछ ही महीनों में खराब हो गई. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण के समय ही संवेदक से घटिया निर्माण होने की शिकायत की गई थी, लेकिन संवेदक द्वारा आनन-फानन में सड़क निर्माण कार्य जून महीने में करा दिया गया. खराब निर्माण का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है.
इधर सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा ने कहा कि सड़क की घटिया निर्माण की जानकारी उन्हें मिली है. घटिया सड़क निर्माण को लेकर संवेदक को नोटिस किया गया है. उन्होंने कहा कि सरवदा-जीवनटोला सड़क की जल्द ही मरम्मत करा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क की जल्द ही जांच की जाएगी और अगर सड़क का निर्माण संवेदक नहीं करता है तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 25, 2023, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details