झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कोरोना के बढ़ते कहर से लोगों में डर, कोरोना वारियर्स भी हो रहे पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना का कहर कोरोना योद्धाओं पर भी पड़ा है. राज्य में जुलाई के महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की रफ्तार चरम पर रहा. खूंटी के 41 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशान कर रही है. रविवार को 12 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है.

coronavirus update of khunti
coronavirus update of khunti

By

Published : Aug 3, 2020, 1:24 PM IST

खूंटी: कोरोना की रफ्तार जिस तेजी से फैल रहा है, इससे लोगों के बीच कोरोना के प्रति दहशत देखा जा रहा है. कई बड़े नेता और व्यवसायी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे व्यवसायियों में भी भय का वातावरण देखा जा रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यवसायियों ने 14 अगस्त तक सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा की है.

झारखंड में कोरोना का कहर कोरोना योद्धाओं पर भी पड़ा है. खूंटी के 41 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशान कर रही है. शुरूआत में सिर्फ प्रवासी मजदूर ही कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन अब स्थानीय लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले में पहला कोरोना संक्रमित 25 मई को मिला था. 41 कोरोना की संख्या पहुंचने में 52 दिन का समय लगा, पर 200 का आंकड़ा पार करने में महज 4 दिन लगे. 1 अगस्त को जब एक दिन में 39 मरीज मिले तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या 129 हो गई. वर्तमान समय में जिला में कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इधर मुरहू में भी एक पत्रकार कोरोना संक्रमित मिला है.

इसे भी पढ़ें- बिग बी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

खूंटी थाना में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रविवार को खूंटी थाना को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी है. उन्होंने बताया कि खूंटी थाना के कार्यालय को आदर्श विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि खूंटी थाना परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कंटेनमेंट जोन घोषित थाना परिसर को बंद कर दिया गया है. जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए थाना कार्यालय को खूंटी थाना के सामने स्थित आदर्श विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. जनता अपनी समस्याओं को वहां दर्ज करा सकेंगे. एसपी ने कहा कि खूंटी थाना भवन और परिसर को बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है.

जिले में अब तक कुल 41 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 12 कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी शामिल है. एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी कोरोना को हराकर ठीक हुआ है. खूंटी में रविवार देर रात तक 102 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. रविवार को मिले मरीजों में 12 पुलिसकर्मी हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है. जबकि 41 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. दो कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है. जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. जिले में अबतक 41 पुलिसकर्मी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details