खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के जलंगा गांव में लकवा से लाचार 75 साल के बुजुर्ग कृष्णा गोप की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के संदेह में बुजुर्ग का शव मॉर्चरी में रख जांच का सैंपल रिम्स भेजा गया है. वहीं 10 परिजनों को खूंटी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
मलेशियाई युवती जिस ट्रेन से आई उसके अटेंडेंट के बड़े भाई की मौत, शव को रख जांच के लिए भेजा सैंपल - खूंटी में क्वॉरेंटाइन सेंटर
खूंटी में एक पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई युवती जिस ट्रेन में आई थी, उस ट्रेन के अटेंडेंट बड़े भाई की मौत हो गई है.
दरअसल, मृतक कृष्णा गोप के छोटे भाई नारायण गोप उसी ट्रेन के कोच में अटेंडेंट थे, जिससे मलेशियाई मूल की कोरोना पॉजिटिव महिला दिल्ली से रांची आई थी. गांव वालों की शिकायत पर प्रशासन ने पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. अटेंडेंट नारायण को पहले ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. नारायण के अनुसार, उनके बड़े भाई को कई बीमारी थी. हाल में उन्हें लकवा हुआ था, जिससे वे लाचार थे. इधर, पोस्टमार्टम से पूर्व बुजुर्ग के कोरोना संक्रमण की जांच भी की गई. जांच रिपोर्ट आने तक पार्थिव शरीर सुरक्षित रखा गया है.