झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के गांव को किया गया सील - जामताड़ा में कोरोना का नया मामला

जामताड़ा के करमाताड़ सुदुपडीह गांव बंगाल के सीमावर्ती इलाके में है. वहां एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है.

New corona case in jamtara, कोरोना पॉजिटिव मामला जामताड़ा
कोरोना केंद्र

By

Published : May 29, 2020, 7:41 PM IST

जामताड़ा: करमाटांड़ सुदुपडीह गांव जो बंगाल के सीमावर्ती इलाके में है, वहां एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता करने का काम किया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए गांव को किया गया सील

सीमावर्ती पश्चिम बंगाल जमुरिया से पॉजिटिव संक्रमित मरीज जामताड़ा के करमाटांड़ सुदुपडीह गांव में मिलने के बाद जामताड़ा जिला प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने का भी काम किया जा रहा है और सर्वे का काम किया जा रहा है. मरीज के परिवार और रिश्तेदारों का सैंपल कलेक्शन लेकर जांच के लिए भेजने का भी कार्यवाही की जा रही है. मरीज के परिवार में करीब 17 की संख्या में लोग बताए जा रहे हैं, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.

ईद के मौके पर बंगाल से करमााटांड़ सुदुपडीह पहुंचा था मरीज

ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल जमुरिया से बंगाल प्रशासन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किया गया संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीज करमाटांड़ सुदुपडीह गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इसके रिश्तेदार में करीब 17 की संख्या में परिवार के लोग हैं. जिसके संपर्क में पॉजिटिव मरीज था. अभी बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर गांव में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा भी किया था, जहां पर इसने नमाज भी अदा की और वहां कई लोगों से संपर्क में आया था, जिसकी प्रशासन जांच कर रही है.

और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद

जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने दी जानकारी

जामताड़ा जिला उपायुक्त ने इस मामले में बताया कि संक्रमित पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया है. साथ ही जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पाया गया पॉजिटिव मरीज का मिलना जुलना कितने लोगों से हुआ है. इसे लेकर सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही उसके परिवार के सभी लोगों को सैंपल कलेक्शन करने का भी काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details