झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में सोमवार को मिले 214 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 3,112

खूंटी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोग परेशान हैं. लगातार पूरे जिले में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में 214 नए मरीज मिले.

Khunti corona update
खूंटी सदर अस्पताल

By

Published : Apr 20, 2021, 10:36 AM IST

खूंटी: पूरे झारखंड के साथ-साथ खूंटी में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई है. पूरे जिले में सोमवार को 214 नए कोरोना मरीज मिले. जिसके बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तीन दिनों में 488 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. सोमवार को सबसे अधिक 74 मरीज खूंटी प्रखंड से मिले हैं. मुरहू से 19, कर्रा और तोरपा से भी पांच मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3,112 हो गई है.

रिकवरी दर में आई कमी

वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 973 है, जिसमें 447 पुरुष और 406 महिला मरीज शामिल हैं. जिले में 2,238 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. जिले में कोरोना का पॉजिटिव दर भी बढ़कर 2.28 प्रतिशत हो गई है, जबकि रिकवरी दर भी घटकर 72.92 हो गई है. सोमवार को 445 लोगों का ट्रू नेट टेस्ट और 319 लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details