झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिछले साल के मुकाबले खूंटी में कोरोना के ज्यादा मामले, जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - BJP leader Kadiya Munda

कोरोना को लेकर खूंटी जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस जिला में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, फिर भी प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है, जिला में अब तक एक्टिव केस की संख्या 614 है.

Corona cases have increased more this year than in last year 2020 in Khunti
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 18, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 5:17 PM IST

खूंटीः जिला में लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या से जिलावासी चिंतित है. सतर्कता बरतने को लेकर जिला प्रशासन पर सख्ती बरतने और सड़कों-दूकानों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. दूकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम सख्ती दिखा रहा है. खूंटी नगर पंचायत और जिला प्रशासन भी आसपास के इलाकों में को सैनिटाइज नहीं करा रहा है. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार को रोकना मुश्किल होगा.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना के 1410 मामले, प्रदेश में 3838 नए मरीज, शनिवार को 30 की हुई मौत

खूंटी जिला में अब तक 614 सक्रिय मरीज हैं. सबसे ज्यादा खूंटी के शहरी इलाकों में सक्रिय मामले है. जबकि तोरपा, मुरहू और कर्रा प्रखंड में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अड़की और रनिया में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी है. स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से सख्ती बरतने की अपील की है. एक तरफ स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों का मानना है कि जनता और सरकार दोनों पक्षों को सक्रिय होकर कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए.

दूसरी ओर उनका यह भी कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से इस बार बढ़ते संक्रमण के बावजूद कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है. बाजार में अब भी उतनी ही भीड़ दिखाई पड़ रही है, इसको लेकर प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए. दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था है या नहीं, मास्क लगाकर लोग सामान की खरीदारी करने आ रहे हैं या नहीं, इसकी भी कोई पड़ताल नहीं की जा रही है. ऐसे में संक्रमित की चेन को बढ़ावा मिल रहा है

कई व्यापारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को मॉनिटर के लिए जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए. वैसे लोग खूंटी को ज्यादा संक्रमित कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के आवाजाही पर रोक लगाई जानी चाहिए. जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिला में अब तक कोविड-19 के मरीजों के लिए मुकम्मल स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की गई है. अस्पतालों में बेड है, पर वेंटिलेशन की सुविधा नहीं मिल रही है, वेंटीलेशन की सुविधा बहाल करने के लिए कोई तकनीकी हैंड नहीं है. ऐसे में डॉक्टर कोरोना के गंभीर मरीजों को रांची रेफर कर रहे हैं. खूंटी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी अब तक लापरवाह बना हुआ है.

जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने चिंता जताई है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन को सीधे-सीधे लापरवाह ना बताते हुए कहा कि प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा, आम आदमी को भी प्रयास करना चाहिए. जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर सकती है, लोगों को निर्देश दे सकती है, उस निर्देश का पालन करना या ना करना लोगों पर निर्भर करता है. इसलिए आम जनता और प्रशासन को मिलकर कोविड-19 के संक्रमण पर अंकुश लगाना होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर खूंटी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया गया 200 बेड का अस्पताल

हाल के दिनों में बढ़ी मरीजों की संख्या
जिला में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को 127 नए पॉजिटिव मरीज मिले. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार तक के आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को मुरहू प्रखंड से 8, अड़की से 5, तोरपा से 3, कर्रा से 2 और खूंटी से 36 मरीज शामिल है.

भयावह है आंकड़ों को स्थिति
आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च तक 6, 23 मार्च को 1, 24 मार्च को 4, 25 मार्च को जीरो, 26 मार्च को जीरो, 27 मार्च को 8, 28 मार्च को 1, 29 मार्च को जीरो, 31 मार्च को 5, 1 अप्रैल को 5, 2 अप्रैल को 10, 3 अप्रेल को 13, 4 अप्रैल को 13, 5 अप्रैल को 8, 6 अप्रैल को 19, 7 अप्रैल को 13, 8 अप्रैल को 35, 8 अप्रैल को 61, 10 अप्रैल को 30, 9 अप्रैल को 61, 10 अप्रैल को 30, 11 अप्रैल को 26, 12 अप्रैल को 106, 13 अप्रैल को 41, 14 अप्रैल को 54 जबकि 15 अप्रैल तक 73 मरीज पॉजिटिव पाए गए है, 16 अप्रैल को 46, 17 अप्रैल को 127. अब तक कुल चार मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details