झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैसे को लेकर दो कांग्रेस नेताओं में बढ़ा विवाद, मामला पहुंचा थाने

पैसे की लेनदेन को लेकर खूंटी कांग्रेस के दो नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित डियर पार्क के समीप बना ढाबा विवाद का कारण है.

डियर पार्क के समीप बने बिरसा ढाबा
खूंटी का यूथ जिला अध्यक्ष अरुण सांगा

By

Published : Jul 13, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 9:30 AM IST

जानकारी देते कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष अरुण सांगा

खूंटी:झारखंड यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष निशा भगत और खूंटी जिले के यूथ जिला अध्यक्ष अरुण सांगा के बीच विवाद हो गया है. दोनों ने मिलकर खूंटी में एक धाबा शुरू किया था. इसी में पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई. मामल बढ़ने के बाद थाने पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विवाद रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित डियर पार्क के समीप बने बिरसा ढाबा को लेकर है.

ये भी पढ़ें:झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, जनता का मिलेगा आशीर्वादः राजेश ठाकुर

जिलाध्यक्ष का आरोप: जिलाध्यक्ष अरुण सांगा का आरोप है कि यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत के साथ बिरसा ढाबा निर्माण और ढाबा चलाने को लेकर उपाध्यक्ष को पैसे दिए गए थे. कहा कि धाबा दोनों ने मिलकर ही शुरू किया था, बाद में अनबन शुरू होने पर उन्होंने पैसे की मांग की. जिस पर निशा भगत भड़क गईं. कहा कि जो भी पैसे की लेनदेन हुई थी उसे चुकता कर दिया गया है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि ढाबा चलाने को लेकर निशा भगत को नकद भुगतान के साथ उधार पर कई जगहों से सामान और सेवाएं दिलवाई थीं. बताया कि निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों में किये गए खर्च का हिसाब करने गया था. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया. ढाबा निर्माण को लेकर किसी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं होने के कारण का उपाध्यक्ष इसका फायदा उठा रही है. जिलाध्यक्ष अरुण सांगा ने बताया कि उपाध्यक्ष पर पद में होने कारण धमकी दी.

उपाध्यक्ष निशा ने क्या कहा:इस मामले पर निशा भगत से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष अरुण सांगा छह सात बाउंसर लेकर ढाबा पहुंचा था. मारपीट करने की नीयत से आया था लेकिन मारपीट नहीं कर सका. ढाबा में लगे शीशा को तोड़ने की कोशिश की. उपाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को जब प्रशासन को जानकारी की गई तो अरुण भाग गया. कहा कि अरुण ने किसी तरह की मदद नहीं की है. कहा कि शुरुआती समय में साथ जरूर था. जिसका हिसाब कर दिया गया है. वो ढाबा पर कब्जा करना चाहता है. निशा भगत ने कहा कि एक महिला होने के कारण बार-बार धमकाने का कोशिश की. दोनों नेताओं के विवाद मामले पर अरुण सांगा ने कैमरे पर सबकुछ पुलिस को बता दिया. निशा भगत कैमरे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हुई. निशा भगत ने कहा कि गुरुवार (13 जुलाई) को इस मामले में खूंटी थाने में लिखित शिकायत की जाएगी.

Last Updated : Jul 13, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details