झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी के खिलाफ बंधु तिर्की के विवादित बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- आंदोलनकारी नेता बंधु जानते हैं आदिवासियों का हित - बंधु तिर्की के विवादित बयान

Bandhu Tirkey controversial statement against ED. ईडी के खिलाफ कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के विवादित बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस ने बंधु तिर्की का समर्थन किया है. जानिए क्या कहा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुरेश बैठा ने.

Bandhu Tirkey controversial statement against ED
Congress Supported Bandhu Tirkey

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 7:37 PM IST

ईडी के खिलाफ बंधु तिर्की के विवादित बयान पर अपनी बात रखते कांग्रेस नेता.

खूंटीः झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के द्वारा ईडी के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है. हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने बंधु के बयान पर टिप्पणी नहीं की. काली चरण मुंडा ने कहा कि इसका जवाब बंधु ही दे सकते हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुरेश बैठा सह खूंटी जिला प्रभारी ने बंधु के बयान का समर्थन किया है.

बंधु को बताया आंदोलनकारी नेताः पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा के आवास पर महासचिव सुरेश बैठा कांग्रेस नेताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. ईटीवी भारत को सुरेश बैठा ने बंधु के बयान पर कहा कि बंधु आंदोलनकारी नेता रहे हैं और सभी जाति और धर्म के अलावा आदिवासी मूलवासी के हितों को भली-भांति जानते हैं. इसलिए उनको बोलना पड़ा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के हितों की रक्षा करने का काम कर रहे हैं और ऐसे मुख्यमंत्री को बार-बार ईडी के द्वारा समन किया जाना उचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपना बयान ईडी को पूर्व में दर्ज करा दिया था, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है.

ईडी कांग्रेसियों को कर रही टारगेट-सुरेश बैठाःउन्होंने आगे कहा कि बंधु कांग्रेस नेता हैं और उन्होंने जो कहा है सही कहा है. सच्चाई यह है कि ईडी सिर्फ कांग्रेसियों को ही ज्यादा टारगेट करती है. यही सच है. वहीं जनी शिकार मामले पर कहा कि हर 12 साल में गांव, टोला और मोहल्ला के लोग शिकार पर निकलते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों का शिकार होगा या किसी और का यह तो निकलने के बाद पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details