खूंटी: जिले के जरियागढ़ थाना अंतर्गत इंदवन के पास हाईवा और कार के बीच टक्कर हो गई, जिमसें कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत गई. कार में घंटों एक महिला फंसी रही. जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया, जिसके बाद महिला को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार गुमला से रांची की ओर आ रही कार (जेएच 01 एजे 2690) की भिड़ंत रांची की ओर से रहे हाईवा (जेएच 01सीवाई 3950) से हो गई. हाईवा ने 200 फीट तक कार को घसीटा. इस हादसे में गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के रेडवा जोलो गांव निवासी रामप्रताप महतो और डाइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रामप्रताप महतो की पत्नी पुनम देवी गंभीर रूप से घायल अवस्था में काफी देर तक कार में फंसी रही. दो जेसीबी और हाइड्रा के सहयोग से कार को बाहर निकाला गया, जिसके बाद महिला को कार से बाहर निकालकर सीएचसी कर्रा भेजा गया.