खूंटीः आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित खूंटी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
सीएम के कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां करें पूर्णःजिसमें डीसी ने बताया कि 15 दिसंबर को हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाएं और सारी व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक में डीसी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति प्रदान करें, ताकि सीएम का कार्यक्रम सफल बनाया जा सके.
कचहरी मैदान की सफाई कराने का निर्देशः डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम कचहरी मैदान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान की सफाई कराने का निर्देश डीसी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कचहरी मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
यातायात व्यवस्था और हेलीपैड की डीसी ने ली जानकारीः इसके अलावा डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड और सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखें. इस दौरान डीसी ने लाभुकों के बीच वितरित होने वाली परिसंपत्ति की जानकारी प्राप्त की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.