झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat Impact: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर पर सीएम का संज्ञान - Khunti news update

खूंटी महिला थाना में गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. सीएम हेमंत सोरेन ने लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति को लेकर ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला उपायुक्त को महिला आरक्षी को मदद देने का निर्देश दिया है.

cm-hemant-soren-takes-note-of-etv-bharat-news-regarding-lady-constable-mukti-in-khunti
खूंटी

By

Published : Apr 11, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:41 PM IST

खूंटीः'बच्चा गोद में लेकर खूंटी महिला थाना में ड्यूटी पर लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति, मां और नौकरी का निभा रहीं फर्ज', इस शीर्षक से रविवार को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित की गयी थी. ईडीवी भारत की इस खबर पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर में ईटीवी भारत की खबर का हवाला देकर जिला प्रशासन को तत्काल सहयोग करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- बच्चा गोद में लेकर खूंटी महिला थाना में ड्यूटी पर लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति, मां और नौकरी का निभा रहीं फर्ज

ईटीवी भारत की खबर ने अपना असर दिखाया है. जनहित और सामाजिक दायित्व को लेकर ईटीवी भारत के मंच से नारी शक्ति की एक झलक सबसे सामने प्रस्तुत की गयी. रविवार को 'बच्चा गोद में लेकर खूंटी महिला थाना में ड्यूटी पर लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति, मां और नौकरी का निभा रहीं फर्ज', इस शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई. जिसमें महिला आरक्षी मुक्ति हिस्सा पूर्ति को गोद में बच्चा लेकर खूंटी महिला थाना में ड्यूटी करते बताया गया था. जिसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और लिखा कि 'नारी शक्ति को अभिनन्दन, कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम', 'कृपया उक्त मामले की जांच कर महिला आरक्षी मुक्ति पूर्ति जी को जरूरी मदद और सुविधा देते हुए सूचित करें, ताकि वह अपने मासूम बच्चे की परवरिश भी कर पाए'.

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने तत्काल रीट्वीट किया और लिखा कि 'माननीय महोदय, आरक्षी मुक्ति पूर्ति ने अपने कर्तव्य एवं अनुशासन से खूंटी जिले के लिए बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया है. मातृत्व तथा कर्तव्य की जिम्मेदारी को देखते हुए प्रशासन कार्य क्षेत्र के पास आरक्षी पूर्ति को सरकारी आवास मुहैया कराएगी। सादर'. जिला के उपायुक्त शशि रंजन ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली तश्वीर है. बिगड़े माहौल में भी महिला ने अपनी पूरी जिमेमदरी और फर्ज एक साथ निभाकर जिला का नाम रौशन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जल्द ही, महिला आरक्षी को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराएगी.

जिला उपायुक्त का ट्वीट

इधर खूंटी पुलिस की ओर से जिला एसपी अमन कुमार ने भी ट्वीट में बताया कि 'महोदय, मामले को संज्ञान में लिया गया है, जिला प्रशासन के सहयोग से आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी'. ईटीवी भारत की खबर पर सीएम समेत खूंटी जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने महिला आरक्षी की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की है. इसके अलावा उन्हें शासन प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

खूंटी पुलिस का ट्वीट

लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति हिस्सा पूर्ति की ये तश्वीर उस समय ली गयी, जब खूंटी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण खूंटी बंद था और महिला आरक्षी अपनी ड्यूटी करती दिखीं थी. सिविल ड्रेस में अपने छह माह के बच्चे को गमछे के सहारे गोद ली हुई थीं. ईटीवी भारत की टीम ने ये तश्वीर शुक्रवार को उस समय ली थी जब पूरे शहर में विधि व्यवस्था चरमराई हुई थी. सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे और थानों में जवानों का आना जाना लगा था. लेकिन महिला आरक्षी लोगों को मुस्कुराते हुए उनका हौसला बढ़ा रहा थीं.

जानकारी देते डीसी

मुक्ति हिस्सा पूर्ति महिला आरक्षी 2017 बैच संख्या 242 है और खूंटी महिला थाना का सारा काम संभालती हैं. यही नहीं महिला आरक्षी मुक्ति थाना की राइटर हैं. इसके साथ ही उनके जिम्मे यहां आई महिलाओं की शिकायत दर्ज करना, महिला अपराधियों की देखरेख करना है. इसके साथ-साथ थाना के अन्य काम भी इनके ही जिम्मे है, वो हर स्थिति में भी निष्ठापूर्वक मुस्कुराते हुए कार्य कर रही हैं.

Last Updated : Apr 11, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details