खूंटीः तपकरा क्षेत्र के रहने वाले बाल नक्सली ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया है. आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली एक लाख का इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया दस्ते में शामिल था. मिली जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाला नक्सली कई हत्या और पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था.
यह भी पढ़ेंःनक्सलियों की कोचांग कैंप को उड़ाने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने फायरिंग कर खदेड़ा
पुलिस ने बताया कि तपकरा थाना और रनिया थाना में इस बाल नक्सली के खिलाफ केस दर्ज है. साल 2022 में तपकरा के लोहाजिमि गांव में एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. वहीं, रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगगेर गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी बाल नक्सली शामिल था. पुलिस की पूछताछ में बाल नक्सली ने बताया कि सुखराम गुड़िया हड़िया दारू, चिकन और मटन खिलाने का लालच देकर ले गया था. एक साल तक जंगल में रखा और उसके इशारे पर घटनाओं को अंजाम देते थे. बाल नक्सली ने यह भी बताया कि सुखराम दस्ते में अब भी कई बाल नक्सली शामिल है.
बाल नक्सली ने पुलिस को यह भी बताया कि सुखराम गुड़िया मारपीट करता था. इससे डर गया और एक दिन मौका देखकर संगठन छोड़कर भाग गया. इसके बाद पिता के साथ सितंबर 2022 में राज्य से बाहर कमाने चला गया. बता दें कि पुलिस को बाल नक्सली की सूचना नहीं थी. पुलिस लगातार बाल नक्सली के घर पर छापेमारी करती थी. पुलिस की दबाव की वजह से बाल नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया है.
तपकरा पुलिस ने बताया कि बाल नक्सली को जेल नहीं भेजा जाएगा. बाल नक्सली से पूछताछ करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं, जिसपर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में पीएलएफआई का वर्चस्व खत्म हो गया है. लेकिन सुखराम गुड़िया बच्चों को संगठन से जोड़ने में लगा है. इन भटके बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ना है. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.