खूंटीः झारखंड राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा होने वाला है. इसको लेकर खूंटी में उनका कार्यक्रम तय किया गया है. जिला में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से की जा रही (preparations for President visit in Khunti) है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित आईजी, आईजी अभियान, डीआईजी के साथ कई पदाधिकारी मंगलवार को खूंटी पहुंचे (Chief Secretary and DGP visit in Khunti).
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर, सुरक्षा को लेकर मंथन जारी
खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर के फुटबॉल मैदान में राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है. उन्होंने बिरसा कॉलेज परिसर का जायजा लिया. कार्यक्रम को लेकर राज्य के वरीय पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. इसके बाद मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कल्याण सचिव के श्रीनिवासन, और डीजीपी समेत पूरा महकमा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू उलिहातू पहुंचे.
द्रौपदी मुर्मू पहली ऐसी राष्ट्रपति हैं, जो खूंटी आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य स्तरीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी स्तरों पर अलग-अलग विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपी गई है. उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन समेत माल्यार्पण के लिए आवश्यक सीढ़ियों की मजबूती और फूल पौधों द्वारा आकर्षक साज सज्जा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए. जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा जयंती सह राज्य स्थापना दिवस अभूतपूर्व और स्मरणीय बने इसे लेकर एक-एक कार्यक्रम स्थल का बारीकी से जायजा लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं की भी विशेष निगरानी का जिम्मा पुलिस के आला अधिकारियों को दिए गए.
कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में भव्य तरीके के किया जा सके इसको लेकर राज्य और जिला स्तरीय महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने में जुटा है. उलिहातू में होने वाले मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा की मौखिक जानकारी भी उपायुक्त से ली गयी. साथ ही उलिहातू के भगवान बिरसा ओड़ा में पूजन विधि प्रक्रिया, ओवरऑल कार्यक्रम समेत राष्ट्रपति के आगमन पर हेलिपैड निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. संवेदनशील इलाका होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गहनता से स्थल निरीक्षण सह मुआयना किया गया. स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष चौकसी बरतने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही पूर्व निर्धारित समय का पालन करते हुए उलिहातू गांव की साफ सफाई, रंग रोगन, बिरसा की जीवनी आधारित पेंटिंग समेत कार्यक्रम में शामिल सभी आवश्यक कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी.