खूंटी: मंगलवार को खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास किया. भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुवात सीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया और पूरे झारखंडवासियों को जोहार के अभिवादन के साथ शुभकामनाएं दी.
करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर राज्यवासियों को खूंटी के कचहरी मैदान से करोड़ों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 5000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 76 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया. 105 करोड़ की लागत से राज्य में निर्मित 33 पुलों का उद्घाटन और 248 करोड़ की लागत से 50 सेतुओं का शिलान्यास किया.1552 करोड़ की लागत से 3315 किलोमीटर बननेवाली सड़कों का भी सीएम ने ऑनलाइन शिलान्यास किया.