झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के खूंटी दौरे की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए किस रास्ते से गुजरने पर रहेगी रोक - खूंटी न्यूज

राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी आज (गुरुवार) खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके लिए खुूंटी में ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किए गए हैं.

Traffic system changes due to President visit
Traffic system changes due to President visit

By

Published : May 25, 2023, 6:50 AM IST

खूंटीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर खूंटी की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. रांची-खूंटी मुख्य मार्ग से लेकर खूंटी चाइबासा जाने वाली मुख्य सड़क का परिचालन सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक पुर्णतः बंद रहेगा. विशेष कर खूंटी के भगत सिंह चौक से मुरहू की तरफ आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. जब तक कार्यक्रम पूरी तरह खत्म न हो जाए.

किन रूटों में किया गया बदलावः

  1. अड़की की ओर से कार्यक्रम में जनता को लेकर आने वाले वाहनों के अलावे अड़की की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को सेरेंगहातु मोड़ सायको थाना के पास रोका जाएगा.
  2. छोटे वाहनों को सारिदकेल के पास से खूंटी की ओर घूमा दिया जाएगा. रांची की ओर जाने वाले वाहनों को कुंजला मोड़ से बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा.
  3. तोरपा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को कुंजला मोड़ के पास रोक दिया जायेगा. छोटे वाहनों को बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा.
  4. रांची की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को बिरहु मोड़ में रोक दिया जायेगा. छोटे वाहन जो तोरपा तथा चाईबासा की ओर जाने वाले हैं, उन्हें बिरहु मोड़ से बेलवादाग होते हुए कुंजला मोड़ में डायवर्ट किया जायेगा.
  5. मारंगहादा तथा दतिया की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगर भवन के पास से मोड़ दिया जायेगा, जो भगत सिंह चौक जाकर निकलेंगे तथा अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
  6. कर्रा की ओर से खूंटी शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन ऊपर चौक से बाई ओर घूमकर रांची की ओर जा सकेंगे.
  7. बेलाहाथी भाया भंडरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बिरहु मोड की ओर मोड़ दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  8. मुरहू चाईबासा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मुरहू थाना के पास रोक दिया जायेगा तथा छोटे वाहन माहिल मोड़ पर आकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details