ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के तपकारा बाजार पहुंचा चलंत लोक अदालत का वाहन, लोगों को दी गई कानून की जानकारी, सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ भी किया जागरूक - डालसा एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी

Chalant Lok Adalat in Khunti. खूंटी में चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरुकता लाने की मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत खूंटी के तपकारा बाजार में चलंत लोक अदालत का वाहन पहुंचा. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने लोगों को कानून की जानकारी दी और सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूक किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-December-2023/jh-khu-03-chalantadalat-avb-jh10032_16122023191609_1612f_1702734369_767.jpg
Chalant Lok Adalat In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 9:45 PM IST

खूंटीः नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में शनिवार को दूरस्थ इलाकों में चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वार के जरिए ग्रामीणों को डायन कुप्रथा और मानव तस्करी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

लोगों को दी गई कानून की जानकारीः जिले के तपकारा बाजार में चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वार वैन के माध्यम से विशेष विधिक जागरुकता सह विशेष सहायता अभियान सह विशेष कानूनी जागरुकता शिविर लगाया गया. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के तपकरा बाजार में मानव तस्करी और मानव तस्करों से कैसे निपटा जाए इस संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई.

बच्चों को शिक्षित करें और मानव तस्करों से दूर रहेंः इस मौके पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और मानव तस्करों से दूर रहें. साथ ही अपने बच्चों को किसी भी व्यक्ति या संस्था को ना सौंपे और ना ही उसके बहकावे में आएं. इस दौरान उन्होंने डायन कुप्रथा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के नियम, किशोरी और बच्चियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक कियाः वाहन दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट, लाइसेंस, इंश्योरेंस और अन्य जरूरी कागजात के गाड़ी नहीं चलाएं. दुर्घटना होने की स्थिति में सड़क जाम ना करें, बल्कि मुआवजा प्राप्त करें. कानून को हाथ में ना लें, बल्कि कानून का साथ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details