खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली जिले के उलिहातू गांव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसको लेकर शुक्रवार को दिनभर नेताओं का आना-जाना लगा रहा. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपने दल बल के साथ उलिहातू पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
खूंटी के उलिहातू में ऐतिहासिक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कई लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उलिहातू में शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ उत्सवपूर्ण माहौल में बिरसा जयंती समारोह मनाई गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल होकर दिनभर सामूहिक नाच-गान करते दिखे.