झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती पर उलिहातू में जश्‍न, कार्यक्रमों में दिखा चुनावी रौनक - धरती आबा बिरसा मुंडा

धरती आबा बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती पर शुक्रवार को उनके जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू में जयंति सामारोह बड़े ही पारंपरिक तौर-तरीके से मनाई गई. इस दौरान शुक्रवार को दिनभर कई नेताओं का आना-जाना लगा रहा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपने दल बल के साथ उलिहातू पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुदेश महतो

By

Published : Nov 16, 2019, 3:45 AM IST

खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली जिले के उलिहातू गांव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसको लेकर शुक्रवार को दिनभर नेताओं का आना-जाना लगा रहा. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपने दल बल के साथ उलिहातू पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें पूरी खबर

खूंटी के उलिहातू में ऐतिहासिक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कई लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उलिहातू में शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ उत्सवपूर्ण माहौल में बिरसा जयंती समारोह मनाई गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल होकर दिनभर सामूहिक नाच-गान करते दिखे.

ये भी पढ़ें- मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, चुनाव लड़ने की नहीं दी इजाजत

इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आज हमलोग जिस उलिहातू शक्ति स्थल में खड़े हैं, वहां राज्य ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी नेता का जन्म हुआ था और आज हम यहां उनकी जयंति पर उत्सव मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा अपने वजूद के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की सीख सभी लोगों को देते रहे हैं और उनकी इसी प्रेरणा की वजह से हम आज उनके नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही बिरसाइत धर्म का गठन, सादा विचार, सादा आचार जैसे कई प्रेरणा लोगों के बीच देकर चले गए. संघर्ष करते हुए शहादत तक पहुंचने की सीख देश और दुनिया को देने वाले भगवान बिरसा मुंडा को शत-शत नमन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details