झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंधविश्वास में 1 व्यक्ति की हत्या मामले का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - खूंटी की अपराध की खबरें

खूंटी के अड़की में अंधविश्वास को लेकर एक एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

case Revealed of killing one person in superstition in Khunti
अंधविश्वास में 1 व्यक्ति की हत्या मामले का खुलासा

By

Published : Nov 20, 2020, 7:51 PM IST

खूंटी: जिले के अड़की में हुए अंधविश्वास में मर्डर का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया है. यहां एक वृद्ध को इसलिए मार दिया गया था, क्योंकि आरोपियों के खेत में धान बढ़िया नहीं हुआ था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में चार हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें सांडे मुंडा, धनेश्वर मुंडा, जीतराय मुंडा और लाका पाहन शामिल हैं. सभी आरोपी रुगुदडीह गांव के निवासी है और मृतक के रिश्तेदार हैं.

जान बचाकर भागा युवक

खूंटी के अड़की थाना अंतर्गत रुगुदडीह गांव निवासी बुधु मुंडा की हत्या उसके परिजनों ने टांगी से काटकर कर दी थी. घटना 12 नवंबर गुरुवार दोपहर की है, जब बुधु मुंडा अपने खेत से धान अपने कंधों पर ढोकर घर ले जा रहा था. उसी दौरान झाड़ियों से पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक बुधु मुंडा के साथ उसका बेटा भी था, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

ये भी पढ़ें-NDRF के बोट पर ईटीवी भारत की टीम ने बड़ा तालाब घाट की तैयारी का लिया जायजा

एक सप्ताह के भीतर कांड का खुलासा

हत्याकांड के बाद एसपी आशुतोष शेखर ने कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था, जिसका नेतृत्व डीएसपी अशीष महली कर रहे थे और उसकी टीम ने एक सप्ताह के भीतर कांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेज दिया है. मामले में एसपी ने बताया कि बुधु मुंडा का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसके रिश्तेदार उसे डायन मानते थे, जिसके कारण आरोपियों के खेत में इस बार धान की फसल पहले से ज्यादा बेहतर नहीं हुई तो आरोपियों को लगा कि बुधु मुंडा ने कुछ जादू-टोना कर उसका फसल बर्बाद कर दिया, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details