झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के अंदाज में दिखे अर्जुन मुंडा, कहा- नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का लें संकल्प - ईटीवी झारखंड न्यूज

खरसावां में बीजेपी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. उन्कहोंने कहा कि कार्यकर्ता और आम जनता एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं.

बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Apr 5, 2019, 6:12 PM IST

सरायकेला: लोकसभा क्षेत्र के खरसावां में बीजेपी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट अंतर्गत खरसावां से विधायक रहे हैं.

बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन

बीजेपी के सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के अलावा खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा भी मौजूद रहे, इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. अर्जुन मुंडा ने अपने गृह जिला के वोटरों को पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चिर परिचित अंदाज में रिझाने का प्रयास किया.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता और आम जनता एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.


वहीं, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के अलावा भाजपा के विधायक साधु चरण महतो, बीस सूत्री सदस्य शैलेंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, और बीजेपी को वोट करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details