खूंटीः हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मंगलवार को आक्रोश रैली (BJP took out protest rally in Khunti) निकाली. यह रैली बाजारटांड़ से मेन रोड होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य में अली बाबा चालीस चोर की सरकार है.
खूंटी में बीजेपी ने निकाली आक्रोश रैली, सांसद संजय सेठ ने कहा- राज्य में अली बाबा चालीस चोर की सरकार - Khunti news
खूंटी में बीजेपी ने आक्रोश रैली (BJP took out protest rally in Khunti) निकाली. इस रैली में बीजेपी सांसद संजय सेठ शामिल हुए. सांसद ने कहा कि राज्य में तीन सालों से हेमंत सोरेन की सरकार है. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया है.
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि जो सरकार निकम्मी है, उस सरकार को बदलनी है. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में तीन साल से हेमंत सोरेन की सरकार है. लेकिन पिछले तीन सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है. यह सरकार जनहित की सरकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार से बेरोजगार युवा, महिलायें, व्यापारी, किसान और छात्र नाराज हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आते ही सबसे पहले किसानों को क्षति पहुंचाई. किसानों को केंद्र से मिलने वाली किसान सम्मान निधि पर रोक लगई. स्थिति यह है कि किसानों को अच्छी बीज नहीं मिल रहा है और धान खरीद में घोटाला हो रहा है. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार में महिलायें सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. राज्य में पिछले तीन सालों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार लूट खसोट की सरकार है. रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से बीजेपी की महिला कार्यकर्ता भी जुटी थी. आक्रोश रैली के कारण खूंटी चाईबासा सड़क कुछ देर जाम रहा. इस मौके पर तोरपा विधायक, प्रदेश मंत्री भुनेश्वर साहू, जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, जनजातीय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जगरनाथ मुंडा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो सहित आदि नेता उपस्थित थे.