झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी संकल्प यात्रा: बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर किया हमला, कहा- राज्य में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियों की इज्जत - Jharkhand BJP Politics

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प खूंटी के लोगों को दिलवाया. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है. लूट, अपराध जैसी घटनाएं बढ़ीं हैं.

Babulal attacked Hemant government
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर किया हमला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 5:13 PM IST

हेमंत सरकार पर हमला करते प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

खूंटी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दूसरे दिन भी झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. बाबूलाल ने हेमंत सोरेन को चोर और गरीबों का लुटेरा बताया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है. हत्या, लूट डकैती और अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ीं हैं. वहीं बहू-बेटियां की इज्जत भी सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें:2024 के चुनाव में धूमधाम से वर्तमान सरकार की करेंगे विदाई, कितना भी भाग लें हेमंत सोरेन जाना होटवार जेल ही है: बाबूलाल मरांडी

सीओ और थानेदार कर रहे वसूली:खूंटी के कचहरी मैदान में झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि हेमंत राज में पुलिस, सीओ, बीडीओ और खनन विभाग वसूली में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को आमलोगों की चिंता नहीं है. बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता कर रही है. कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार थी कि तब पुलिस अपराधियों को जेल भेजने का काम करती थी. कहा कि आज हेमंत सरकार में वही पुलिस वसूली में लगी हुई है. चारों तरफ लूट-खसोट और वसूली का खेल चल रहा है. कहा कि बीडीओ, सीओ से लेकर थानेदार को भी वसूली में लगा दिया गया है.

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर:बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हो रहे अवैध खनन पर भी हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि बालू को धड़ल्ले से बाहर के राज्यों में भेजा जा रहा हैं. स्थानीय जरूरतों के लिए भी बालू लदे वाहनों को जबरन स्थानीय पुलिस और सीओ की मदद से पकड़वा दिया जा रहा है. साथ ही इसमें खनन विभाग की मिलीभगत से प्राथमिकी की जा रही है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आम आदमी को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि मृत्यु प्रमाण पत्र भी बगैर पैसे के नहीं बनते हैं. कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का हर हाल में संकल्प लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details