खूंटी: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल (BJP National General Secretary Sunil Bansal) शुक्रवार को पूरे दिन खूंटी में रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के घर जाकर उनसे मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्धों पर चर्चा की. इतना ही नहीं राष्ट्रीय महामंत्री ने अखिल भारतीय सरना समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा के घर जाकर भी उनसे मुलाकात की और दोपहर का भोजन उनके घर पर ही किया.
ये भी पढ़ें:गुजरात चुनाव के बाद मिशन 2024 में जुटी झारखंड बीजेपी, 14 सीट जीतने का लक्ष्य
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री खूंटी दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की. उनके इस दौरे को 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. अपने खूंटी दौरे पर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कड़िया मुंडा से काफी देर तक चर्चा की. देर शाम लगभग साढ़े छह बजे बंसल कड़िया मुंडा के आवास पहुंचे जहां वह साढ़े सात बजे तक रहे. माना जा रहा है कि यहां उन्होंने संगठन विस्तार समेत अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की.
भाजपा महामंत्री सुनील बंसल ने कड़िया मुंडा से खूंटी भाजपा के अंदर पार्टी कार्यकर्ताओं की गुटबाजी के संदर्भ में भी चर्चा की और बिखराव को दूर करने के लिए पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है ऐसे में पार्टी के अंदर गुटबाजी ठीक नहीं है. खूंटी भाजपा में 2014 के लोकसभा चुनाव के समय से गुटबाजी का दौर चल रहा है. इसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व तक है. यही वजह है की भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुटबाजी को दूर करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
इधर, जिला कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री ने घंटों बैठक की और संगठनात्मक मुद्धों पर चर्चा करते हुए एक होकर चुनाव में उतरने की नसीहत दी. भाजपा में बूथस्तर पर नये लोगों को जोड़ने और कमजोर बूथ पर प्रवास करने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, जिला प्रभारी सत्यनारायण सहाय, जिलाध्यक्ष चंद्रशेख गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वात किया गया. संचालन विनोद नाग और धन्यवाद ज्ञापन शशांक शेखर राय ने किया.