झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में भाजपा की बैठक में लिया गया निर्णय, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने सिमडेगा से 10 हजार कार्यकर्ता जाएंगे खूंटी - पूर्व मंत्री विमला प्रधान

पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर सिमडेगा के भाजपाइयों में उत्साह है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपाइयों ने बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सिमडेगा से 10 हजार कार्यकर्ता खूंटी जाएंगे. BJP meeting in Simdega regarding PM visit.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-November-2023/jh-sim-02-bjp-held-a-meeting-regarding-prime-ministers-arrival-in-khunti-vis-jh10018_05112023162654_0511f_1699181814_117.jpg
BJP Meeting In Simdega Regarding PM Visit

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 8:04 PM IST

सिमडेगा: आगामी 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, झारखंड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. इसको लेकर सिमडेगा भाजपा कमेटी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में झारखंड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन खूंटी में हो रहा है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में रौतिया समाज की रैली, अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

10 हजार कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगेः सिमडेगा से 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद खूंटी में एक विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. साथ ही विकसित भारत यात्रा रथ को रवाना करेंगे.

उलिहातू में पीएम का आगमन झारखंड के लिए गौरव की बातः वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. झारखंड स्थापना दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू के धरती पर हो रहा है. आजाद भारत के 70 वर्षों में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की सुधि नहीं ली, लेकिन आजादी के 70 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली आ रहे हैं. जहां से वह भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खूंटी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के आगमन को लेकर भाजपाइयों में उत्साहः बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि झारखंड के तमाम जनजाति, मूलवासी और आमलोगों के लिए यह हर्ष का विषय है कि तमाम तरह की व्यस्तताओं के बावजूद प्रधानमंत्री का आगमन भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर हो रहा है. यह गौरव की बात है. झारखंड सहित सिमडेगा जिला के सभी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर भारी उत्साह है. 10 हजार की संख्या में यहां से लोग खूंटी जाकर प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेंगे. इससे पूर्व भाजपाईयों के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details