ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को रावण कहने पर कड़िया मुंडा ने कृषि मंत्री बादल को बताया विक्षिप्त, कहा- मर्यादा में रहें - भाजपा नेता कड़िया मुंडा

खूंटी में दिए गए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के बयान पर भाजपा के दिग्गज नेता कड़िया मुंडा ने पलटवार किया है. कड़िया मुंडा ने कृषि मंत्री को विक्षिप्त बताया है और उन्हें मर्यादा में रहने को कहा है.

BJP leader Kadia Munda retaliated on Agriculture Minister statement
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:11 PM IST

खूंटीः झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के उस बयान पर भाजपा के दिग्गज नेता ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को रावण बताया था वहीं लोकसभा के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को राम बताया था. झारखंड के दिग्गज भाजपा नेता सह लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने झारखंड के कृषि मंत्री को विक्षिप्त बताया है. इतना ही नहीं, कड़िया मुंडा ने उन्हें मर्यादा में रहने को कहा है. ईटीवी भारत को दिए बयान में कड़िया मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ये निराश और विक्षिप्त लोगों की बयानबाजी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खुल गया बाबा बासुकीनाथ धाम, श्रद्धालु अरघा से कर रहे जलार्पण

कड़िया मुंडा ने कहा कि चुनाव होता है और उसमें न राम होता है, न रावण होता है. सिर्फ प्रत्याशी होते है, दल के हिसाब से कार्यकर्ता लगते है और जिसकी संख्या ज्यादा होती है वह जीतता है. इसमें राम और रावण की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है और नासमझी भी. इसलिए घृणित और अनुचित शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को झारखंड के तीन दिग्गज मंत्रियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मिलन हुआ था. पूर्व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और उसी हार को लेकर मंत्रियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आनेवाले चुनाव को कैसे जीता जाए इस पर टिप्स देने पहुंचे थे. इसी दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को रावण बताया था जबकि कांग्रेस नेता कालीचरण मुंडा को राम. वहीं, लोकसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की टीम को मंत्रियों ने संबोधित करते हुए कई टिप्स दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details