झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में राजनीति शुरु, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

खूंटी में छह लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर राजनीति शुरु हो गई है. इसे लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

BJP delegation met victim family in khunti
जानकारी देते बीजेपी के प्रदेश महामंत्री

By

Published : Jan 17, 2020, 7:16 PM IST

खूंटी: जिले के छह लड़कियों से हुए छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकत की और घटना की पूरी जानकारी ली.

छेड़छाड़ मामले में राजनीति शुरु

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बीजेपी नेता पीड़ित के परिजनों से मिले कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन झारखंड की सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-खूंटी मामले में पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म नहीं, हुई थी छेड़खानी

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जिस तरीके से खुलासा किया है वो गलत है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details