झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी से अर्जुन मुंडा को मिली जीत, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा हारे - झारखंड न्यूज, खूंटी न्यूज

खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने जीत दर्ज की है. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को 1445 वोटों के अंतर से हराया. खूंटी सीट का परिणाम आने में काफी समय लगा जिस वजह से कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता काफी नाराज दिखें.

खूंटी लोकसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा

By

Published : May 24, 2019, 3:22 AM IST

खूंटीः मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के बीच खूंटी सीट का परिणाम आ चुका है. झारखंड में खूंटी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने जीत दर्ज की है. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को 1445 मत से हराया है. अर्जुन मुंडा को कुल मत 3,82,638 और कालीचरण को 3,81,193 मत प्राप्त हुए.

खूंटी लोकसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा

बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से रात 8 बजे के बाद भी किसी प्रत्याशी की जीत की घोषणा नहीं की गई थी. जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम मतगणना स्थल पर पहुंचा था. कार्यकर्ता मतगणना में गड़बड़ी की आंशका जता जता रहे थे.

गौरतलब है कि अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2003 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे हालांकि साल 2014 की विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details