खूंटी: जिले में अड़की प्रखंड क्षेत्र का बोहंडा पंचायत में पीडीएस डीलर दासा मुंडा लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी दो महीने का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर पैदल चलकर अड़की के बीडीओ के पास पहुंचे और उन्हें लिखित शिकायत देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही जल्द से जल्द राशन मुहैया कराने की मांग की.
अड़की प्रखंड के बोहंडा पंचायत के लुकदा गांव के पीडीएस दुकानदार ने ससांगबेड़ा, आड़ाहातु, सुरदा, इचाहातु और डांगलोवा गांव के लाभुकों को बार-बार राशन खत्म होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार साहू के पास शिकायत पत्र दिया है, जिसपर बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनको राशन मुहैया कराते हुए पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.