खूंटी: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन और सरफराज अहमद के बीच 200 करोड़ रुपए की डील की बात कही है. जिस पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी को फ्यूज बल्ब बताया.
गौरतलब हो कि विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसके बाद बीजेपी ने महागठबंधन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.
बाबूलाल मरांडी का आरोप:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरफराज अहमद के इस्तीफे के लिए हेमंत सोरेन से 200 करोड़ रुपये की डील हुई है. उन्होंने कहा कि यह डील राज्यसभा सीट के लिए हुई है और यह चर्चा पूरे झारखंड में सड़कों पर हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन का जेल जाना लगभग तय है.
बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह-बंधु तिर्की:इधर, कांग्रेस के बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर कहा कि बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह हैं. बाबूलाल ने चार साल तक विधानसभा में एक शब्द नहीं बोला और आज वे बकवास कर सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा पार्टी से बाबूलाल भी जीते थे और मैं और प्रदीप यादव भी आये थे, लेकिन मेरी सदस्यता चली गयी. बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल ने एक साल में एक बार भी कुछ नहीं कहा. बीजेपी में शामिल होने के बाद जब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो उन्हें पहचाना तक नहीं गया, अब उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है.