संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी खूंटी: शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी ने खूंटी के कचहरी मैदान में संकल्प यात्रा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि झारखंड अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की देन है. लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ लोगों को लूट रही है.
ये भी पढ़ें:सिमडेगा में संकल्प यात्रा के दौरान गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- वर्तमान सरकार लोगों को लूटने में व्यस्त
संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. ब्लॉक मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि महाजनों से लड़ने वाले शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं. वह झारखंड के कोयला बालू पत्थर को बेचकर खुद महाजन बन बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुखिया पर ही आरोप लग रहे हों तो किससे न्याय की उम्मीद करें.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेदाग हैं तो उन्हें ईडी के सवालों का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन की लूट मची है, परंतु इस पर लगाम नहीं लग रहा है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड की सरकार मोबाइल के रिचार्ज और टॉप अप की तरह काम कर रही है. रिचार्ज और टॉप अप भरने का काम नौकरशाह से कराया जाता है. उसी हिसाब से उनकी वैलिडिटी बनी रहती है. जब तक इसका नेटवर्क नहीं जाएगा तब तक रिचार्ज और टॉप अप का खेल चलता रहेगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आज लूट, अपहरण, घूसखोरी का बोलबाला है. बिना पैसे के झारखंड में कोई काम नहीं होता. यहां तक मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से लेकर राशन कार्ड में नाम चढ़ाने के लिए भी पैसे लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हर समय देश की मां-बहनों की चिंता रहती है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद महिलाओं के सम्मान के लिए उन्होंने घर-घर शौचालय का निर्माण कार्य की शुरुआत की. मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं की पूजा होती है, उनका सम्मान होता है, वहां जन्म लेने के लिए तो देवता भी लालायित रहते हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लोकसभा से पारित कर महिलाओं को सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू कर देश के कारीगरों को सम्मान दिया है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम महिलाओं के विकास के लिए किया है, उतना काम किसी सरकार ने नहीं किया. विधायक ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सरकार बनी है, उसने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता और संचालन जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा और धन्यवाद ज्ञापन शशांक शेखर राय के द्वारा किया गया. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक विनय लाल, जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, मुनेश्वर साहू, अरुण चंद्र गुप्ता, जगन्नाथ मुंडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, कलीम खान, सुनीता देवी, संगीता देवी, संतोषी तोपनो सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.