खूंटी: संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खूंटी के उलिहातु पहुंचे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली बिरसा ओड़ा में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बिरसा ओड़ा में बाबूलाल मरांडी का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें:बीजेपी संकल्प यात्रा: बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर किया हमला, कहा- राज्य में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियों की इज्जत
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छा देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पाहन के मंत्रोचरण के साथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. फिर धरती आबा के वंशज से मिलकर उनका हाल चाल जाना और धोती साड़ी देकर सम्मानित किया. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो शपथ ग्रहण के अगली ही सुबह उलिहातू पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया था. उस वक्त उबड़-खाबड़ सड़कें थीं, लेकिन अब सड़कें बन गई हैं. उलिहातू में विकास दिख रहा है, फिर भी अभी बहुत कुछ करना बाकी है. अगर हमारी सरकार आती है तो विकास के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, संगठन प्रभारी सत्यनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अनुप कुमार साहू, युवा मोर्चा प्रदेश समिति सदस्य विनोद राय, एस टी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय मुंडा, मंडल अध्यक्ष मोती पातर, प्रदेश नेत्री रीता मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, सुदर्शन भोक्ता, लक्ष्मी बकाला, बासमती देवी, रुक्मणी सारु, जयंती कुमारी, मनोज कुमार साहू, चंदा मुंडा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.