खूंटी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर खूंटी और बिरसा कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड में बनने वाले सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिले के अधिकारी भी साथ थे. बाबूलाल मरांडी ने स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली.
बाबूलाल मरांडी ने पीएम के झारखंड दौरे से पहले सभा स्थल का किया निरीक्षण, कहा- बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री का यहां होना गर्व की बात - Jharkhand news
पीएम मोदी 15 नवंबर को खूंटी आ सकते हैं. उनके झारखंड दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खूंटी में उनके संभावित सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. Babulal Marandi inspected meeting venue before PM visit
Published : Nov 9, 2023, 9:16 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 11:10 AM IST
निरीक्षण के क्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैदान परिसर के बाहर केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगायी जा सकती है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खूंटी के उलिहातू आ रहे हैं, यही बहुत बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को सोहराय का त्योहार है और राज्य स्थापना दिवस भी है. इसके अलावा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री का खूंटी में होना बड़ी बात है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के गांव आ रहे हैं. पीएम यहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सोहराय मनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद भाजपा कार्यालय में पार्टी के विधायक एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी के आगमन को ऐतिहासिक बनाने पर रणनीति बनाई. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का न्योता देने का भी निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री खूंटी उलिहातू आकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, नमन करेंगे. पहले सिर्फ झारखंड के लोग बिरसा जयंती जानते थे और मनाते थे. अब पूरा देश बिरसा जयंती मनाएगा और उन्हें सम्मान देगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, दिनेश उरांव, हेमंत दास, तोरपा विधायक कोचे मुंडा समेत अन्य उपस्थित रहे.